सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आजमगढ़ सदर सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर जिले में खूब जश्न मना। खुशी मना रहे सपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव आचार संहिता का भी ख्याल नहीं रखा। रविवार को अखिलेश यादव का टिकट फाइनल होते ही सपाजन सड़क पर उतर पड़े और ढोल-तासे के साथ नारेबाजी करने लगे। उत्साह में लोगों ने चुनाव आचार संहिता की भी परवाह नहीं की और जिला कार्यालय से एसपी ऑफिस, कलेक्ट्रेट, नेहरू हॉल होते हुए जुलूस निकाला और जमकर नारेबाजी की।पुलिस अधीक्षक ने इसे संज्ञान में लेते हुए शहर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है। वहीं, कोतवाली प्रभारी रत्नेश सिंह ने बताया कि सपा के जुलूस की रिकार्डिंग कराई गई है। फिलहाल मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। रिकार्डिंग देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आजमगढ़ से अखिलेश के प्रत्याशी बनने पर मनाई खुशियां, कार्यकर्ताओं ने आचार संहिता की उड़ाई धज्जियां