अमित शाह की रैली से पहले नाराज भाजपा सांसद का 'शक्ति प्रदर्शन', टिकट कटने पर बुलाई पंचायत

जहां एक तरफ आज आगरा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चुनावी रैली करने आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ टिकट काटे जाने से नाराज भाजपा सांसद बाबूलाल चौधरी 'शक्ति प्रदर्शन' कर रहे हैं। फतेहपुर सीकरी के सांसद ने किरावली में अपने समर्थकों की पंचायत बुलाई है।फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से टिकट कटने से नाराज सांसद चौधरी बाबूलाल के तेवर सख्त हो गए हैं। आज वो किरावली में समर्थकों के साथ पंचायत कर रहे हैं। पंचायत में सैकड़ों समर्थक पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि भाजपा सांसद इस पंचायत में बड़ा एलान कर सकते हैं। 

किरावली के चौधरी रघुनाथ महाविद्यालय में भाजपा सांसद की पंचायत हो रही है। टिकट कटने पर सांसद समर्थकों में भी आक्रोश है। बता दें कि भाजपा ने फतेहपुर सीकरी से मौजूदा सांसद बाबूलाल चौधरी का टिकट काटकर किसान नेता राजकुमार चाहर को उम्मीदवार बनाया है। 

उधर, आगरा कॉलेज मैदान में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चुनावी सभा करेंगे। चुनावी सभा में बड़ी संख्या में अन्य दलों के लोग भाजपा का दामन थामेंगे। चुनावी सभा के बाद अमित शाह का आगरा में ही रात्रि प्रवास का कार्यक्रम है। वो शहर के किसी होटल में ठहरेंगे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र