हिंदी दैनिक आज का मतदाता नई दिल्ली। भाजपा केंद्रीय चुनाव आयोग समिति की शनिवार चार बजे बड़ी बैठक होगी। इस बैठक में भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए सौ से ज्यादा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, भाजपा केंद्रीय चुनाव आयोग समिति की होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय जनता पार्टी शनिवार को ही 100 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी।
भारतीय जनता पार्टी की कल होने वाली बैठक में 100 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा, राधामोहन सिंह की टिकटों का ऐलान हो सकता है। आपको बताते जाए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी वाराणसी से सांसद हैं, बीते दिनों ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं।