चुनावी हलचल सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान का योगी पर पलटवार, देशभक्ति पर सवाल नहीं

लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई महासंग्राम में बदल चुकी है। चुनाव तारीखों का एलान होते ही गहमागहमी बढ़ गई है और राजनीतिक पार्टियां लगातार रैलियां, बैठकें, सम्मेलन और जनसभाएं कर रही हैं। दिनभर की चुनावी हलचल:


25 मार्च- दिनभर की चुनावी हलचल का अपडेट--


-कांग्रेस ने कार्यसमिति की बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कि 5 साल में देश की जनता को कई मुश्किलें सहनी पड़ीं। राहुल ने कहा, "कांग्रेस ने न्यूनतम आय योजना शुरू करेगी। कांग्रेस गरीबों को न्याय देगी। 20 प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों को, कांग्रेस सरकार हर साल 72 हजार रूपये देगी। जिस परिवार की आय 12 हजार से कम है, उसे इस योजना का फायदा मिलेगा। धीरे-धीरे हम 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में कामयाबी हासिल करेंगे। मनरेगा से हमने 14 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला। "

-सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद ने योगी आदित्यनाथ के बयान पर कड़ा ऐतराज जताया है। इमरान ने कहा, "ये दुर्भाग्यशाली है। आप किसी की देशभक्ति पर सवाल नहीं उठा सकते। अगर देश को जरूरत होगी तो मैं अपना सिर कुर्बान करने को तैयार हूं। भारत माता जितनी योगीजी की हैं, उतनी मेरी भी हैं।" दरअसल, योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि सहारनपुर के पास मसूद अजहर का दामाद भी है। 

-कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने अमरोहा से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने ऐसा करने के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है। कांग्रेस ने उनकी जगह अब सचिन चौधरी को टिकट दे दिया है।

-कर्नाटक के तुमकुर से कांग्रेस सांसद एसपी मुद्दाहानुमेगौड़ा ने बतौर कांग्रेस उम्मीदवार नामांकन भर दिया है। उन्होंने जेडीएस नेताओं से अपने फैसले पर पुनर्विचार की अपील की है। दरअसल, इस सीट से जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा भी चुनाव लड़ने वाले हैं। 

-सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा है कि वीवीपैट की जांच एक से अधिक मतदान केंद्र पर क्यों नहीं की जा सकती, इसे लेकर आयोग 28 मार्च तक हलफनामा दायर करे। इस मामले में अगली सुनवाई एक अप्रैल को होगी। 

-उच्चतम न्यायालय ने चुनावों के दौरान रोड शो करने और बाइक रैलियां निकालने पर प्रतिबंध लगाने के लिए चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर विचार करने से इनकार किया।

-तमिलनाडु के शिवगंगा से कार्ति चिदंबरम को टिकट दिए जाने से कांग्रेस नेता सुदर्शन नचियप्पन नाराज हैं। उन्होंने कहा कि इस संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता निराश हुए हैं। चिदंबरम के परिवार ने क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया है बल्कि धन इकट्ठा किया है। इससे कांग्रेस की प्रतिष्ठा को धक्का पहुंचेगा।

-श्रीनगर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार फारुक अब्दुल्ला ने नामांकन दाखिल कर दिया है।

-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और इसी सीट से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने नामांकन से पहले बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की। 


टिप्पणियाँ
Popular posts
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र