लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) की तारीखों का आज ऐलान संभव है. निर्वाचन आयोग अथवा चुनाव आयोग आज यानी रविवार शाम पांच बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है, जिसमें उम्मीद जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव कार्यक्रम (Lok Sabha Election 2019 Date, Schedule) की घोषणा हो सकती है. लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में सात से आठ चरणों में होने की संभावना है. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होना है. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुन: सत्ता में लौटने की कोशिश करेंगे, तो दूसरी ओर भाजपा के खिलाफ कई राजनीतिक दल एकजुट होकर पार्टी को फिर से सत्ता में आने से रोकने का प्रयास करेंगे. आचार संहिता लागू हो जाने के बाद सरकार नीतिगत निर्णय नहीं ले सकेगी.
लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का आज ऐलान संभव, चुनाव आयोग की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस शाम 5 बजे