पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन आचार संहिता का उल्लंघन, जांच कमेटी का गठन सही फैसला: मायावती


सपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मिशन शक्ति' को लेकर राष्ट्र के नाम संदेश देने पर चुनाव आयोग द्वारा जांच कमेटी बनाए जाने के फैसले का स्वागत किया है साथ ही भाजपा के लोगों पर निशाना भी साधा।


मायावती ने ट्वीट किया, पिछले अनुभव साबित करते हैं कि बीजेपी के नेतागण नये-नये तरीकों से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए माहिर व बदनाम रहे हैं। कल फिर बिना पूर्व अनुमति के ही प्रधानमंत्री मोदी ने देश को सम्बोधित किया जबकि कोई इमरजेन्सी नहीं थी। देश सांस रोके परेशान रहा।मायावती ने अगले ट्वीट में कहा, चुनाव आयोग द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के कल के भाषण की जांच हेतु कमेटी बनाना अच्छी बात है पर मूल प्रश्न यह है कि आयोग की बिना पूर्व अनुमति के पीएम ने देश के नाम प्रसारण क्यों और कैसे किया जबकि देश में इमरजेन्सी जैसे कोई हालात नहीं थे। यह चुनावी लाभ हेतु सरकारी तंत्र का दुरुपयोग है।


पिछले अनुभव साबित करते हैं कि बीजेपी के नेतागण नये-नये तरीकों से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के माहिर व बदनाम रहे हैं और कल फिर बिना पूर्व अनुमति के ही पीएम श्री मोदी ने देश को सम्बोधित किया जबकि कोई इमरजेन्सी नहीं थी। देश सांस रोके परेशान रहा। आयोग कृप्या सख्ती करे।


चुनाव आयोग द्वारा पीएम श्री मोदी के कल के भाषण की जांच हेतु कमेटी बनाना अच्छी बात है किन्तु मूल प्रश्न यह है कि आयोग की बिना पूर्व अनुमति के पीएम ने देश के नाम प्रसारण क्यों व कैसे किया जबकि देश में इमरजेन्सी जैसे कोई हालात नहीं थे। यह चुनावी लाभ हेतु सरकारी तंत्र का दुरुपयोग है।






 





 

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
बेटी की शादी की तरह महाकुंभ में करें सहयोग : एके शर्मा
चित्र
पीएम नरेंद्र मोदी से मिले मंत्री दिनेश प्रताप सिंह
चित्र
उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने समीक्षा बैठक में उच्च शिक्षा के विकास पर दिया जोर
चित्र