सीएम योगी ने मां शाकंभरी देवी के दर्शन कर शुरू किया चुनाव प्रचार, बोले - हमने जो कहा वह कर दिखाया

खास बातें



  • मां शाकंभरी देवी के मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने की पूजा-अर्चना।

  • सहारनपुर से आज चुनाव प्रचार शुरू कर रहे हैं सीएम योगी। 

  • कहा -हमने जो कहा वो कर दिखाया

  • हमने किसानों को कर्ज से निकाला। 

  • दो करोड़ सात लाख गरीबों को शौचालय देने का कार्य किया है। 



 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को यूपी के सहारनपुर पहुंचे। यहां दोपहर 1:33 पर योगी आदित्यनाथ ने मां शाकंभरी देवी मंदिर से पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने मंदिर का भ्रमण किया और माता शाकंभरी देवी से नतमस्तक होकर मुरादें मांगी।


 

सीएम यायोगी बेहट की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि  पूरी दुनिया में हर जगह  मोदी मोदी की गूंज है। उन्होंने कहा कि हमने जो कहा वह कर दिखाया। किसानों को कर्ज से निकाला।2 करोड़ सात लाख गरीबों को शौचालय देने का कार्य किया है।  प्रदेश की माटी का कणकण मेरे लिए चंदन है जिसे में माथे पर लगाता हूं।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या
इंटीरियर डिजाइन भौतिक और अध्यात्म का मिश्रण है- शेफाली शर्मा
चित्र
उपहार और त्योहार के पावन पर्व पर वैभव सुजुकी ग्राहकों के लिए पूर्ण निष्ठा से समर्पित है
चित्र
मंगेश यादव एनकाउंटर : अखिलेश यादव ने कहा, पुलिस विभाग साजिश करने में जुटा
चित्र