जम्मू। लोकसभा चुनावी अभियान के लिए पीएम मोदी गुरुवार को रुद्रपुर के बाद जम्मू पहुंचे। नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जम्मू संभाग के अखनूर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। चुनावी रैलियों के क्रम में पहले दिन जम्मू पहुंचे पीएम ने यहां कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि 2019 के चुनाव के लिए जब मैं सारे देश से आशीर्वाद मांगने निकला हूं तब मैं पहले दिन जम्मू पहुंचा हूं।
श्रम और श्रद्धा की नगरी
जम्मू श्रम और श्रद्धा की नगरी है और यहां के लोग एक प्रकार से मां भारती के वे रक्षक हैं जो दुश्मन के गोलों और साजिशों का सबसे पहले सामना कर रहे हैं। आप सभी के बुलंद हौसले को मैं आदरपूर्वक नमन करता हूं। मोदी ने कहा कि पाकिस्तान में बैठे लोग चाहते हैं कि चौकीदार सत्ता से हटे और महामिलावट गठबंधन सरकार में आ जाए।
तो आतंकियों में खलबली मचाएगी
आने वाले 11 अप्रैल को आप जब ईवीएम का बटन कमल के फूल के सामने दबाएंगे तो उसकी आवाज देश के भीतर जमे आतंकियों में खलबली मचाएगी। बात यहां अटकेगी नहीं और वेट की गूंज सीमा पार भी सुनाई देगी। सीमापार आतंक की फैक्ट्री चलाने वाले आज खौफ में हैं और डर के साए में जी रहे हैं, ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत को दहलाने के लिए आने वाले आतंकी भी सौ बार सोच रहे हैं।
मैं हैरान हूं कि विपक्ष को क्या हो गया
मैं हैरान हूं कि देश के दुश्मन को सबक सिखाने के अभियान के बीच कांग्रेस और उसके साथियों को क्या हो गया है। समझ नहीं आता कि क्या यह सरदार पटेल की वही कांग्रेस है, जिसने देश की एकता के लिए सबकुछ लगा दिया था। मेरी आत्मा तो यही कहती है कि यह वह कांग्रेस नहीं है। मोदी विरोध की जिद में कांग्रेस को देशहित दिखना बंद हो गया है और देश से इतर कांग्रेस कुछ अलग बात कर रही है।