उत्तर प्रदेश में भाजपा ने 16 सांसदों के टिकट काटे,यहां जानें बीजेपी की नीति


लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश में घोषित 60 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। इनमें से बीस सांसदों के टिकट काट दिया या सीट बदल दी गई हैं। भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व यही चाह रहा है कि चुनाव जीत सकता है उसको ही टिकट दिया जा रहा है। जिसका क्षेत्र में थोड़ा भी असंतोष है उसका टिकट काट दिया गया है। या सीट बदल दी गई है।


अब तक भाजपा ने 60 टिकटों में 20 सांसदों के टिकट या तो काटे गए या बदल दिए गए । एक तिहाई भाजपा सांसद प्रभावित हुए हैं। हम भाजपा की लिस्ट देखें तो 16 सांसदों के टिकट भाजपा ने काट दिए हैं जबकि चार सांसदों की सीट बदल दी है। अभी तक प्रदेश में 20 सीटों पर एलान नहीं हो पाया है। इनमें से कुछ सहयोगियों को भी सीटें मिलेंगी।


भारतीय जनता पार्टी ने जिन बड़े सांसदों के टिकट काटे हैं। उनमें हैं कानपुर से सांसद मुरली मनोहर जोशी, देवरिया से सांसद कलराज मिश्रा, झांसी से सांसद उमा भारती शामिल हैं। इनके अलावा रामपुर से डॉक्टर नेपाल सिंह, संभल से सत्यपाल, हाथरस से राजेश दिवाकर, फतेहपुर से सीकरी बाबू लाल, शाहजहांपुर से कृष्णा राज, हरदोई से अंशुल वर्मा, मिश्रिख से अंजू बाला, बाराबंकी से प्रियंका रावत, बहराइच से सावित्री बाई फुले, कुशीनगर से राजेश पांडेय, बलिया से भरत सिंह, इटावा से अशोक दोहरे और प्रयागराज से श्यामा चरण गुप्ता हैं।


इनमें से झांसी से उमा भारती और देवरिया से कलराज मिश्र ऐसे सांसद हैं जिन्होंने पहले ही चुनाव नहीं लडऩे की बात कह दी थी। इन चार सांसदों का बदला क्षेत्र मेनका गांधी को पीलीभीत से सुल्तानपुर, राम शंकर कठेरिया को आगरा से इटावा, वीरेंद्र सिंह मस्त को भदोही से बलिया, और वरुण गांधी को सुल्तानपुर से पीलीभीत भेजा गया है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
उपहार और त्योहार के पावन पर्व पर वैभव सुजुकी ग्राहकों के लिए पूर्ण निष्ठा से समर्पित है
चित्र
World Food Day 2024: कब भूखमरी एवं भूखें लोगों की दुनिया से निजात मिलेगी?
चित्र
योगी सरकार का बड़ा कदम, एआई सीसीटीवी से अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र