हिंदी दैनिक आज का मतदाता लखनऊ।चिनहट इलाके में गुरुवार देर शाम एक युवती ने फासी लगा कर आत्मा हत्या कर लिया। युवती को छोड़कर पूरा परिवार चाट के ठेले पर था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतका परिजन घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बताया, कि घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नही मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जाँच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक नेवादा अमराई गांव चिनहट निवासी सुंदर लाल गुप्ता परिवार के साथ रहते हैं और मड़़ियांव के इंजीनियरिंग कालेज चौराहे स्थित चाट का ठेला लगाते हैं। सुंदरलाल के परिवार में पत्नी,बड़ी बेटी निधि (2) तीन बेटे हिमांशू गुप्ता, आयूष गुप्ता और अंकित गुप्ता हैं। सुन्दर लाल के मुताबिक वह रोज की तरह निधि को घर में छोड़कर पत्नी और बेटों के साथ चाट के ठेले पर थे। इस दौरान निधि ने कमरे में पंखे के साहरे फासी लगा ली। जिसकी जानकारी पड़ोसी ने सुन्दर लाल को दी। आनन-फानन सुन्दरलाल ठेला बंद कर परिवार के साथ घर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। इंस्पेक्टर चिनहट ने बताया, कि मौके से कोई सुसाइड नोट नही मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर फासी लगाने के कारण का पता लगाया जा रहा है।