अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का मुंबई स्थित फ्लैट 1.80 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ है। ये फ्लैट मुंबई के नागपाड़ा में स्थित है। फ्लैट की नीलामी सफीमा (स्मगलिंग एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स एक्ट) के तहत की गई है। फ्लैट की नीलामी की शुरुआत 1.69 करोड़ रुपये से हुई थी। बता दें 2014 में अपनी मौत से पहले हसीना इसी फ्लैट में रहती थी। ये भी बताया जाता है कि फरार होने से पहले दाऊद भी इसी फ्लैट में रहता था।
रिपोर्ट के अनुसार इस फ्लैट को खरीदने के लिए 28 मार्च तक आवेदन दाखिल किए गए थे। इस नीलामी में भाग लेने के लिए 30 लाख रुपये जमा करवाने थे। वहीं फ्लैट की कीमत 1.69 करोड़ रुपये रखी गई थी। दाऊद की उगाही से खरीदे गए इस फ्लैट पर कब्जा करने की कोशिश सीबीआई ने साल 1997 में की थी।
लेकिन मामला अदालत में चलता रहा और हसीना इसी मकान में रहकर दहशत का कोरबार चलाती रही। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट में गया और मकान का जिम्मा सफीमा और एनडीपीएस मुंबई को सौंपा गया।
1.80 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ दाऊद इब्राहिम की बहन का फ्लैट