इंफाल से जूनागढ़, कूच बिहार से कालीकट - 13 राज्य, 23 रैलियां और 22000 किलोमीटर की यात्रा. यह इस नवरात्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का काय्रक्रम रहा. गर्मी के इस मौसम में भी जब पारा अक्सर 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास होता है, उपवास के बावजूद लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी धुआंधार प्रचार अभियान में जुटे रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा अपने नॉन स्टॉप और व्यस्त काय्रक्रमों के लिए जाने जाते हैं. यह उनके पांच साल का कार्यकाल का पर्याय बन गया है.
हालांकि उन मानकों पर भी पिछले कुछ दिन असाधारण रहे. जिन राज्यों का उन्होंने दौरा किया, केवल उनकी सूची से ही इसका खुलासा हो जाता है. इन दिनों में उन्होंने ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मणिपुर, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, गोवा, बिहार, असम और केरल का दौरा किया. 6 अप्रैल को शुरू होकर 9 दिनों तक चलने वाली नवरात्रि रविवार को खत्म हो रही है.