सिकंदराबाद। पीएम नरेन्द्र मोदी सोमवार को तेलंगाना के सिकंदराबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे। यहां उन्होंने चुनावी रैली में कहा कि 2019 का चुनाव नए भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है
पीएम नरेन्द्र मोदी सोमवार को तेलंगाना के सिकंदराबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे। यहां उन्होंने चुनावी रैली में कहा कि 2019 का चुनाव नए भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है। नया भारत उस मजबूत नींव पर बनने वाला है, जिसको बनाने का ईमानदार प्रयास आपके इस चौकीदार ने किया है।
उन्होंने कहा कि तेलंगाना की महान धरती हो मैं प्रणाम करता हूं, ये धरती अत्याचारियों के खिलाफ संघर्ष की गवाह रही है। हैदराबाद और तेलंगाना ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के सरदार पटेल के प्रयासों को मजबूती देने का काम किया है।
बीते पांच वर्षों में नामुमकिन अगर मुमकिन हो पाया है, तो इसके पीछे आप सभी सिकंदराबाद-हैदराबाद के, तेलंगाना के साथी हैं। आप अगर मेरे साथ मजबूती से खड़े ना रहते तो, राष्ट्रहित में बड़े और कड़े फैसले लेना संभव ना हो पाता।
ये मेरा दायित्व है कि आपके हितों को ध्यान में रखते हुए, आपके सपनों को पूरा करने की दिशा में मैं एक के बाद एक सार्थक कदम उठाऊं। मिडिल क्लास के लिए पढ़ाई, कमाई, दवाई और महंगाई, हर मोर्च पर सरकार ने राहत देने का प्रयास किया है।
आज 1 अप्रैल से नया बजटीय वर्ष शुरू होता है और इसी बजट में हमने पांच लाख रुपये तक के टैक्सेबल इनकम को जीरो कर दिया। इसका लाभ नौकरीपेशा और कारोबार करने वालों को सीधा लाभा मिला है। करोड़ों लोगों को इसका लाभ मिला है।