भाजपा दिल्ली के लिए अलग से संकल्प पत्र लाएगी, पढ़ें कौन-कौन से मुद्दे होंगे शामिल

दिल्ली के चुनावी संग्राम में जहां आम आदमी पार्टी पूर्ण राज्य और कांग्रेस केंद्रीय मुद्दों पर चुनाव प्रचार में जुटी है, वहीं भाजपा बड़ी सूझबूझ के साथ आगे बढ़ रही है। सूत्रों की मानें तो भाजपा ने कांग्रेस और आप पर दोहरा वार करते हुए दिल्ली के लिए अलग से संकल्प पत्र लाने का फैसला लिया है। 


 ये संकल्प पत्र भाजपा के लिए न सिर्फ लोकसभा, बल्कि आगामी विधानसभा चुनावों में भी काम कर सकेगा। पार्टी सूत्रों की मानें तो भाजपा का लक्ष्य केंद्र के साथ साथ दिल्ली में भी सरकार बनाना है, इसलिए पार्टी चाहती है कि अभी से विपक्षी पार्टियों पर दबाव बना रहे।भाजपा ने केंद्र के अलावा दिल्ली के लिए भी अलग से संकल्प पत्र लाने का निर्णय लिया है। हालांकि अभी तक संकल्प पत्र के वादे स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के पूर्ण राज्य के मुद्दे को लेकर भाजपा संकल्प पत्र तैयार करने जा रही है। कहा ये भी जा रहा है कि अगले कुछ ही दिन में इस संकल्प पत्र की घोषणा दिल्ली भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी करेंगे। दिल्ली को लेकर अलग से संकल्प पत्र लाने पर मनोज तिवारी ने भी पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही संकल्प पत्र सार्वजनिक किया जाएगा। हालांकि संकल्प पत्र के दावों को तय करने की जिम्मेदारी एक समिति को दी गई है।

 

टिप्पणियाँ
Popular posts
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र