जयपुर। केंद्रीय मंत्री और राजस्थान में भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को राजधानी जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी की लोकसभा चुनावों में 300 सीटें आएंगी।
उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों से पैसा लूटना कांग्रेस सरकार का धर्म है और वह सत्ता में आते ही इस काम में लग जाती है। अभी सरकार में आकर 100 दिन हुए और आईटी रेड में करोड़ों रुपये मिले। इससे यह साबित होता है कि कांग्रेस का मतलब झूठ, कांग्रेस का मतलब लूट ही है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मिलेगी शानदार सफलता
उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हमें शानदार सफलता मिलेगी। उड़ीसा, महाराष्ट्र, बिहार सहित विभिन्न राज्यों में हमें बड़ा जन समर्थन मिल रहा है। भाजपा इस बार 300 से अधिक सीटें अपने बलबूते पर जीतेगी।
राजस्थान में 25 में से 25 सीटें जीतेंगे
जावड़ेकर ने कहा कि दमदार नेतृत्व, भारत की सुरक्षा और 'सबका साथ, सबका विकास' इन तीनों के लिए पब्लिक बीजेपी को वोट दे रही है। राजस्थान में 25 में से 25 सीट जीतेंग।