प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर वाराणसी पहुंचेंगे। कबीर चौरा स्थित सरोजा पैलेस में मुख्यमंत्री दोपहर दो बजे नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव संचालन समिति और चुनाव प्रबंधन में जुटे कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर भविष्य की योजना पर चर्चा करेंगे। काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को भाजपा की नीति से अवगत कराने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया गया है।वाराणसी आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रबुद्ध जनों और सामाजिक संगठनों के साथ भी बैठक कर सकते हैं। मंगलवार शाम को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लौट जाएंगे।