निरहुआ की जनसभा रद्द होने के बाद समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां, अफरा-तफरी

आजमगढ़ । भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव (निरहुआ) का रोड शो जहां काफी भीड़ और पथराव के कारण सोमवार को सुर्खियों में रहा, वहीं नगर क्षेत्र में देर रात एसकेपी मैदान में आयोजित जनसभा रद्द होने के बाद घंटों से इंतजार कर रहे समर्थकों ने जमकर हंगामा मचाया। मैदान में कुर्सियों को तोड़ कर तीतर-बितर कर दिया। किसी तरह पुलिस ने मामले को शांत कराया।



सोमवार को भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव का तीन विधानसभाओं में रोड शो के बाद नगर क्षेत्र के एसकेपी मैदान में जनसभा भी होनी थी। सभा स्थल पर दोपहर दो बजे से ही खचाखच भर गया था, लेकिन रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ के कारण पर भाजपा प्रत्याशी तय समय से करीब सात घंटे देर से रात दस बजे के करीब पहुंचे।



इससे पहले आचार संहिता को देखते हुए भाजपा नेताओं ने साउंड सिस्टम को बंद कर दिया था। आचार संहिता की वजह से निरहुआ नेताओं संग मंच पर पहुंचा और समर्थकों का अभिवादन कर सभा के रद्द होने की घोषणा हो गयी। जनसभा के रद्द होते ही मैदान में बैठे समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिससे कुछ देर के लिए जनसभा स्थल पर अफरा-तफरी मच गयी। नाराज लोगों ने जनसभास्थल पर सैकड़ों कुर्सियों को तोड़ डाला। मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह से लोगों को शांत कराया।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने समीक्षा बैठक में उच्च शिक्षा के विकास पर दिया जोर
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
कनाडा एवं अमेरिका से भारत में रिवर्स ब्रेन ड्रेन की सम्भावना बढ़ रही है
चित्र