निषाद पार्टी को गोरखपुर सीट देने को तैयार नहीं भाजपा, शाह की मंजूरी के इंतजार में अटका गठबंधन

भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी का गठबंधन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मंजूरी के इंतजार में अटक गया है। भाजपा, निषाद पार्टी को पूर्वांचल की केवल एक सीट देने को तैयार है। भाजपा के रणनीतिकारों ने तय कर लिया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर सीट किसी गठबंधन को नहीं दी जाएगी। सपा से नाता टूटने के बाद निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने बीते सप्ताह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय और महामंत्री संगठन सुनील बंसल से बात की थी।


ये भी देखें- यूपी में इन 20 सीटों पर गठबंधन ही दिख रहा भारी, बिखर सकता है भाजपा का मिशन 74 का सपना

इस बातचीत में जौनपुर और घोसी में से कोई सीट निषाद पार्टी को देने, गोरखपुर के मौजूदा सपा सांसद प्रवीण निषाद को भाजपा में शामिल कर उन्हें गोरखपुर से उम्मीदवार बनाने सहित अन्य प्रस्तावों पर चर्चा हुई थी।

ये भी देखें- 50 करोड़ रुपये लेकर एनडीए में शामिल हुए संजय निषाद

पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाजपा के रणनीतिकारों का मानना है कि गोरखपुर सीट गठबंधन या बाहरी उम्मीदवार को देने से गलत संदेश जाएगा। गोरखपुर से सरकार और संगठन की सहमति से काडर के किसी कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाएंगे। निषाद पार्टी को गठबंधन में जो भी सीट दी जाए, उस पर भी उनका उम्मीदवार ऐसा नहीं हो जिससे भाजपा की छवि खराब हो।


टिप्पणियाँ
Popular posts
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
महाकुंभ शताब्दियों पूर्व से हमारी आस्था का केंद्र बिंदु रहा है अरविंद गुप्ता
चित्र