रायबरेली : सोनिया के पास 60,000 रुपये नकद, 2.4 करोड़ रुपये के शेयर

रायबरेली। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को रायबरेली संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन भरने के समय सोनिया की तरफ से भरे गए शपथपत्र के अनुसार, उनके पास नकद के रूप में केवल 60,000 रुपये हैं और 16.59 लाख रुपये का फिक्स्ड डिपोजिट है।


उन्होंने रिलायंस हाइब्रिड बांड जी समेत शेयरों में कुल 2,44,96,405 रुपये निवेश किए हैं और उनके पास 28,533 रुपये की मूल्य का करमुक्त बांड है। सोनिया ने इसके अलावा पोस्टल सेविंग्स, बीमा पॉलिसी, राष्ट्रीय बचत योजना(एनएसएस) में 72,25,414 रुपये निवेश किया हुआ है।


सोनिया के पास नई दिल्ली के डेरामंडी गांव में कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 7,29,61,793 रुपये हैं। उनका इटली में 7,52,81,903 रुपये मूल्य की विरासत में मिली संपत्ति में भी हिस्सा है। शपथपत्र के अनुसार, उन्होंने अपने बेटे राहुल गांधी से पांच लाख रुपये का ऋण भी लिया है।


संप्रग अध्यक्ष के पास 59,97,211 रुपये की कीमत के आभूषण भी हैं, जिसमें 88 किलोग्राम चांदी शामिल है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने समीक्षा बैठक में उच्च शिक्षा के विकास पर दिया जोर
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
गाजियाबाद, सीसामऊ, फूलपुर और कुरकुंडी में भाजपा की प्रचंड जीत, मीरापुर से आरएलडी हुई विजयी भव:
चित्र