कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वाराणसी सीट को लेकर पिछले कई दिनों से चला आ रहा सस्पेंस खत्म कर दिया है। यहां से उनकी बहन व महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव नहीं लड़ेंगी पिछली बार के प्रत्याशी अजय राय पर ही दांव लगाया गया है।
वाराणसी और गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस ने आधिकारिक सूची जारी कर दी है। गोरखपुर से एक खास रणनीति के तहत मधुसूदन तिवारी को टिकट दिया गया है। मधुसूदन तिवारी कई बार गोरखपुर की बार एसोसिएशन के चेयरमैन रह चुके हैं।
यह बता दें कि प्रियंका के वाराणसी से चुनाव न लड़ने के बाबत अमर उजाला ने पहले ही खुलासा कर दिया था।