बाराबंकी में पीएम मोदी बोले, चार चरणों के मतदान में ही विपक्षियों के सपने हुए चकनाचूर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी के हैदरगढ़ में जनसभा संबोधित करते हुए चार चरणों के मतदान में भाजपा को भारी समर्थन मिलने का दावा किया। उन्होंने कहा कि चार चरणों में ही विपक्ष के नेताओं के सपने चूर-चूर हो गए हैं। उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर हमलावर होते हुए कहा कि ये महामिलावटी लोग केंद्र में कमजोर सरकार चाहते हैं। ये जितनी सीटों पर चुनाव लड़ रहे है उतने में तो विपक्ष का नेता भी नहीं बन सकते।
मोदी ने कहा कि भाजपा को मिले जनसमर्थन से गठबंधन के नेताओं की नींदें उड़ गई हैं। विपक्षी दलों के नेता अब चुनाव जीतने के लिए नहीं बल्कि अपनी जमानत बचाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार में एनआरएचएम घोटाला हुआ। स्मारक घोटाला हुआ। चीनी मिल घोटाला हुआ और अब सपा-बसपा मिलकर मुझे रोकने के लिए एक साथ आए हैं।


पीएम मोदी ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन स्वार्थ के लिए किया गया है। इन्हें देश के विकास से कोई लेना देना नहीं। किसी तरह सत्ता मिल जाए बस इसी कोशिश में लगे हुए हैं।


उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि बूथ को मजबूत करने के लिए लगातार मेहनत करते रहें। खूब मेहनत करें। विपक्ष के बहकावे में न रहें।
चुनाव बाद टूट जाएगा सपा-बसपा गठबंधन
वहीं, बहराइच में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने गठबंधन पर कहा कि पहले जो लोग एक दूसरे को पसंद नहीं करते थे वो अब मुझे रोकने के लिए एक साथ आ गए हैं। ये गठबंधन चुनाव बाद टूट जाएगा क्योंकि ये गठबंधन सत्ता पाने के स्वार्थ में किया गया है।


मोदी ने जनता से कहा कि वह किसानों की आय दोगुनी करने के लिए वोट दें। देश के अच्छे भविष्य के लिए वोट करें। सपा-बसपा देश को मजबूत सरकार नहीं दे सकती।


उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में देश में हर क्षेत्र में विकास हुआ है। विपक्ष के लोग जवानों की वीरता पर सवाल उठाते हैं। जब सर्जिकल स्ट्राइक होती है और एयर स्ट्राइक होती है तो जवानों पर सवाल उठाते हैं।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
महाकुंभ शताब्दियों पूर्व से हमारी आस्था का केंद्र बिंदु रहा है अरविंद गुप्ता
चित्र
पीएम नरेंद्र मोदी से मिले मंत्री दिनेश प्रताप सिंह
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र