राहुल के चोर कहने पर क्यों नहीं होता आचार संहिता का उल्लंघन: अरुण जेटली

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) का सियासी पारा गर्मी के साथ ही लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी शुरू हो गए हैं. इन सबके बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा.


अरुण जेटली ने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस और उसके अध्यक्ष देश के ईमानदार प्रधानमंत्री को चोर कह सकते हैं. राहुल और कांग्रेस के इन बयानों पर आदर्श आचार संहिता कोई रोक नहीं लगाता है. अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कांग्रेस की विरासत को भ्रष्ट कहा तो आचार संहिता उल्लंघन होता है. क्या यहां दो तरह की आचार संहिताएं हैं.


अरुण जेटली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की विरासत को 'भ्रष्टाचारी नंबर एक' कहा तो, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है. वहीं, पीएम मोदी के खिलाफ प्रयोग किये गये शब्दों पर ऐसा कुछ भी नहीं होता है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या इस देश में दो आचार संहिताएं हैं.


गौरतलब है कि कांग्रेस ने पीएम मोदी के उस बयान पर चुनाव आयोग से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है, जिसमें पीएम ने बिना नाम लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर एक बताया था


टिप्पणियाँ
Popular posts
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र