नई दिल्ली. नागरिकता पर उठ रहे सवालों के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी किया। भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी की शिकायत पर उनसे 15 दिन में जवाब मांगा गया है। स्वामी काफी समय से आरोप लगा रहे हैं कि राहुल ब्रिटिश नागरिक हैं।
राहुल की नागरिकता को लेकर कुछ दिन पहले अमेठी के एक सांसद ने भी सवाल उठाते हुए उनका नामांकन रद्द करने की मांग की थी। हालांकि, बाद में जांच में राहुल का नामांकन सही पाया गया था। प्रपत्रों की जांच के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया था।
नागरिकता मामलों के डायरेक्टर बीसी जोशी ने नोटिस में राहुल से कहा, “मंत्रालय को डॉक्टर सुब्रमण्यम स्वामी से शिकायत मिली है कि आप यूके में रजिस्टर्ड बैकऑप्स लिमिटेड नाम की कंपनी के निदेशक और सचिव पद पर रहे हैं। शिकायत में यह भी कहा गया है कि कंपनी के 10 अक्टूबर 2005 से 31 अक्टूबर 2006 तक के सालाना रिटर्न में आपकी राष्ट्रीयता ब्रिटिश और जन्मतिथि 19 जून 1970 है।''