नई दिल्ली, ओडिशा की रथयात्रा के तर्ज पर इस बार अहमदाबाद में 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा निकाली जा रही है. इस बार की रथयात्रा में भगवान के मार्ग में एक लाख साड़ियां बिछाई जाएंगी. ये साड़ियां मंदिर आने वाले नवदंपतियों को भेंट की जाएगी.
गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद में गुरुवार को सुबह 4 बजे पत्नी समेत भगवान जगन्नाथ के दर पर पहुंचे. अमित शाह ने यहां पर पूजा-अर्चना की और पत्नी सोनल शाह के साथ मंगल आरती गाई. अहमदाबाद में गुरुवार से 142वें रथयात्रा की शुरुआत हो रही है. गृह मंत्री बनने के बाद ये अमित शाह का पहला गुजरात दौरा है.
बता दें कि ओडिशा की रथयात्रा के तर्ज पर अहमदाबाद में भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है. इस मौके पर श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा की धूमधाम से पूजा अर्चना करते हैं.
रथ पर सवार कृष्ण, बलराम और सुभद्रा का नगर भ्रमण अहमदाबाद का एक चर्चित धार्मिक उत्सव है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इस उत्सव में हर साल शामिल होते हैं.
गुरुवार को ही पुरी रथ यात्रा की शरुआत हो रही है. पुरी रथ यात्रा का धार्मिक महत्व तो है ही, अहमदाबाद में निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा भी अपनी विशेषताओं की वजह से श्रद्धालुओं को लुभाती है