चार्टर्ड अकाउंटेंट्स द्वारा मनाया गया अपना 70 वां स्थापना दिवस


 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स द्वारा मनाया गया अपना 70 वां स्थापना दिवस
        आज दिनांक 1 जुलाई को गाजियाबाद शाखा द्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का 70 वां स्थापना दिवस अंबेडकर रोड शाखा कार्यलय पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री उपेंद्र अग्रवाल एसएसपी गाजियाबाद थे। उन्होंने प्रातः 9:00 बजे अंबेडकर रोड स्थित सीए ब्रांच पर ध्वजारोहण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।


कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव सीए आदित्य गुप्ता द्वारा किया गया। शाखा अध्यक्ष मनोज सिंह द्वारा बताया गया कि सीए इंस्टीट्यूट की स्थापना 1 जुलाई 1949 को संसद द्वारा पारित अधिनियम के तहत की गई। मुख्य अतिथि उपेंद्र अग्रवाल (एसएसपी ) द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि वास्तव में चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रोफेशन समाज की रीढ़ की हड्डी है उसके बिना किसी भी व्यापार या व्यवसाय का चलना संभव नहीं है उनके द्वारा किए गए कार्यों की तुलना नहीं की जा सकती उन्होंने बताया कि उन्होंने वर्ष 2002 में अपने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात सिविल सेवा में आने का मन बनाया था जब अपने साथियों से बात करते थे तब उनके साथ ही उनसे कहते थे कि सीए पास करना बड़ा कठिन है । उन्होंने बताया कि आज कल की दुनिया में यदि कोई गबन होता है तो आरोप पर सीए पर डाल दिया जाता है जो कि बिल्कुल निराधार होता है उन्होंने बताया कि उनके द्वारा कई घोटालों की जांच की गई तब उनके द्वारा यह पाया गया कि जांच अधिकारी बिना किसी आधार के सी ए का नाम चार्जशीट सीट में जोड़ लेते हैं। उनके द्वारा साइबर क्राइम में भी चार्टेड अकाउंटेंट द्वारा उसकी जांच की सिफारिश की उन्होंने बताया कि इस संस्था द्वारा समय की मांग के अनुसार अपने मॉड्यूल बदल दिए जाते हैं जिससे समाज को फायदा होता है।
दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के सेंट्रल कौंसिल सदस्य अनुज गोयल जी के द्वारा भी सभी को शुभकामनाएं दी गई एवं शाखा की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। केंद्रीय रीजन के अध्यक्ष मुकेश बंसल जी द्वारा भी एक जीएसटी ऑडिट के मैनुअल का भी उदघाटन किया। उन्होंने 70 वे स्थापना दिवस पर अंगदान हेतु जनता को जागरूक कर रहे हैं आज के दिन नोटों की संयुक्त संचालक श्रीमती मालती गौतम भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थी उन्होंने भी सभी को अंगदान हेतु शपथ के संबंध में फार्म का वितरण किया तथा बताया कि आप किस तरह अंग दान कर सकते हैं यह शपथ 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति ही ले सकते हैं तथा शपथ लेकर अपने अपने परिवार के किसी सदस्य से हस्ताक्षर करके उसे जमा कराना होता है।
इस अवसर पर शाखा द्वारा गरीब बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण भी मुख्य अतिथि उपेंद्र अग्रवाल जी द्वारा किया गया सभा के अंत में उपाध्यक्ष प्रवीण सिंघल जी द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों को एवं सदस्यों को धन्यवाद किया। कार्यक्रम के केन्द्रीय रीजन के पूर्व अध्यक्ष पवन गोयल एवं ज्ञान चंद मिश्र आदि उपस्थित थे शाखा के पूर्व अध्यक्ष विनय गोयल योगेश कंसल राकेश गुप्ता राकेश जिंदल पुनीत सखूजा अंकुर तायल भी उपस्थित रहे शाखा के कोषाध्यक्ष अमित तिवारी एवं सिकसा के अध्यक्ष करन गर्ग, मानसी गर्ग एव विनीत राठी आदि मौजूद रहे।


 


 


टिप्पणियाँ
Popular posts
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र