योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार अब बधुवार को होगा। बताया गया कि 11 बजे मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा और नए मंत्री राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। संभावना जताई जा रही है कि करीब 20 मंत्री शपथ ले सकते हैं। साथ ही कुछ मौजूदा मंत्री इस्तीफा भी दे सकते हैं। नए मंत्रियों की लिस्ट पर मुहर लगाई जा चुकी है।
इससे पहले योगी सरकार का बहुप्रतीक्षित पहला मंत्रिमंडल विस्तार ऐन वक्त पर फिर स्थगित कर दिया गया था। हालांकि स्थगित करने की वजह साफ नहीं हो पाई थी। लेकिन माना जा रहा था कि पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली की हालत नाजुक होने के चलते यह फैसला टाला गया हो। अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने बताया कि सोमवार को मंत्रिमंडल विस्तार का कोई कार्यक्रम नहीं था।
इससे पूर्व रविवार को छुट्टी के बावजूद अफसरों को राजभवन बुला लिया गया था। भाजपा ने अपने मंत्रियों व विधायकों को लखनऊ बुला लिया था। सोमवार को सुबह 11 बजे मंत्रिमंडल का विस्तार प्रस्तावित था, मगर रात करीब आठ बजे इसे स्थगित कर दिया गया। अधिकारियों को यह कहते हुए वापस भेज दिया गया कि फिलहाल आप लोग जाइए। जब जरूरत होगी तो बुला लिया जाएगा।