दिल्ली सरकार का बड़ा एलान, 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर नहीं करना होगा भुगतान

चुनावी वर्ष में दिल्ली सरकार ने बड़ा एलान करते हुए दिल्लीवासियों को राहत दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा कि है कि अब 200 यूनिट तक बिजली के लिए कोई बिल नहीं आएगा।


 

यह बड़ा एलान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में किया। उन्होंने पहले तो बिजली के क्षेत्र में अपने सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धियों के बारे में बताया। उसके बाद ये ऐलान किया कि जो भी उपभोक्ता 200 यूनिट तक बिजली महीने में इस्तेमाल करता है उसे कोई बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा।

केजरीवाल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पहले 200 यूनिट बिजली के लिए लोगों को कल तक 622 रुपये देने पड़ते थे, लेकिन अब वो मुफ्त होगा। 201 से 400 यूनिट बिजली के लिए आपका बिल लगभग 50 प्रतिशत घट जाएगा। 250 यूनिट इस्तेमाल के लिए जहां 800 रुपये देने पड़ते थे अब सिर्फ 252 रुपये देने पड़ेंगे। 300 यूनिट के लिए जहां 971 रुपये देने पड़ते थे वहां अब 526 रुपये देने पड़ेंगे। 400 यूनिट के लिए जहां पहले दिल्लीवासियों को 1320 रुपये देने पड़ते थे वहां अब सिर्फ 1075 रुपये देने होंगे।दिल्ली सरकार के इस कदम से मध्यम वर्ग को बहुत फायदा मिलेगा। केजरीवाल ने कहा कि जब हमने पहली बार 49 दिन की सरकार चलाई थी उस वक्त बिजली की कंपनियां बहुत घाटे में चल रही थीं। उन्होंने बताया कि हमारी पहली सरकार बनी थी, 8-9 फरवरी का दिन था। हमें बताया गया कि बिजली कंपनियों की हालत खराब है, कैश नहीं है, अगर दिल्ली सरकार ने पैसे नहीं दिए तो दिल्ली को ब्लैकआउट कर देंगे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र