दारा सिंह चौहान, वन एवं पर्यावरण मंत्री
पिछली बार लगे पौधों में भी अब हम जियो टैगिंग कर रहे हैं और इस बार जो वृक्ष लगेंगे उसमें भी हम जियो टैगिंग करेंगे हम ज्यादा से ज्यादा पौधे वितरण करेंगे इस बार प्रयागराज में 8 घंटे में निशुल्क ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर वितरण किया जाएगा।
100 करोड़ नर्सरी का व्य भार सरकार पर इसके लिए पड़ेगा।
जितना विभाग को आवश्यकता होगी उतना बजट मिलेगा मुख्यमंत्री जी ने इसे हमें आश्वासित किया है।
सबसे ज्यादा सागौन सहजन यूके लिप्टस आम महुआ जामुन अमरूद समेत सैकड़ों प्रजातियों के पौधे बांटे जाएंगे