लखनऊ के चिनहट क्षेत्र के आयुष्मान ग्रैंड रिसोर्ट में होनी है आरएसएस बीजेपी और यूपी सरकार की समन्वय बैठक
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी पहुंचे बैठक में
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह के साथ क्षेत्रीय आरएसएस प्रचारक भी बैठक में हैं मौजूद।
कई बार बीजेपी हेड क्वाटर दिल्ली के द्वारा उत्तर प्रदेश के बी जे पी के सभी पदाधिकारियों को तलब किया गया जिसमें सीएम भी शामिल थे ।
सूत्र बताते है कि उत्तर प्रदेश योगी केबिनेट के विस्तार को लेकर ये बैठक अहम मानी जारही है जल्द ही मंत्रिमंडल में नए चेहरे शामिल होसकते है औऱ कुछ की होसकती है छुट्टी कई के मन्त्रालय बदल सकते है और कई का घट सकता है रुतबा ।
निकट विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर सभी जातिगत सन्तुलन बनाना भी जरूरी है इस लिए पिछड़े वर्ग से कमसे कम दो और अनुसूचित जाति से एक और अल्पसंख्यक से भी एक मंत्री बनाये जासकते है।
उप मुख्यमंत्री की भी चर्चा जोरों पर है तीसरा उप मुख्यमंत्री भी बनाया जा सकता है अनुसूचित जाति या अल्पसंख्यक समुदाय से बनाया जा सकता है।
आज कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल ने खुद ही स्तीफा देदिये हवाला दिया उम्र का कारण क्या है। महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी दिल्ली से लौटी है । आधा दर्जन मंत्री के स्तीफे होसकते जल्द।