आजम खां के बचाव में उतरे मुलायम सिंह, बोले-चंदा मांगकर उन्होंने यूनिवर्सिटी बनाई

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने करीब दो साल बाद लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस रामपुर से सपा सांसद आजम खां के बचाव में की। 


 

मुलायम सिंह यादव ने सांसद आजम खां का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने चंदा मांगकर जौहर यूनिवर्सिटी बनवाई। यूनिवर्सिटी में देश-विदेश के छात्र पढ़ रहे हैं। इसमें मेरा और मेरे साथियों ने भी सहयोग दिया है। आजम खान ने सारी जिंदगी मेहनत की है। 

मुलायम सिंह ने आगे कहा कि सैकड़ों बीघा जमीन खरीदने वाला इंसान, डेढ़ या दो बीघा जमीन की बेईमानी कैसे कर सकता है। उन्होंने कहा कि आजम पर गलत तरीके से मुकदमे दर्ज किए गए। 

यह आजम खां के खिलाफ एक साजिश है, मैं सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से उनके समर्थन में आने की अपील करता हूं। पार्टी के नेताओं से बात कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस दौरान मुलायम सिंह भावुक हो गए।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
इंडिया गठबंधन से कांग्रेस को निकालना संभव नहीं लेकिन हार के डर ने केजरीवाल को कर दिया है परेशान
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
महाकुंभ शताब्दियों पूर्व से हमारी आस्था का केंद्र बिंदु रहा है अरविंद गुप्ता
चित्र