दिवाली पर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर धनतेरस यानी 'धनत्रयोदशी' से हो जाएगी। इस बार धनतेरस के दिन शुक्र प्रदोष और धन त्रयोदशी का महासंयोग बन रहा है। इस दिन बह्म व सिद्धि योग रहेगा। ज्योतिषाचाार्यों के अनुसार, इस दिन जो भी शुभ कार्य या खरीददारी की जाएगी वह समृद्धिकारक होगी।
धनतेरस 2019: 100 साल बाद बन रहा महासंयोग, इस शुभ मुहूर्त में करें खरीदारी और पूजन