चंडीगढ़। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है। यहां पर बहुत हद तक तस्वीरें साफ हो गई हैं। हरियाणा में बीजेपी बहुमत से काफी दूर है। वहीं कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी है। सुबह 8 बजे से राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है। हरियाणा में बहुमत के लिए 46 सीटें चाहिए। बीजेपी, कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। बीजेपी सत्ता से काफी दूर है। वहीं कांग्रेस को अच्छी सीटें मिलती दिखाई द रही हैं। विपक्षी दलों से कांग्रेस ने साथ आने की अपील की है।
वहीं हरियाणा चुनाव बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। बीजेपी के पूर्ण बहुमत नहीं मिल रहा है, जबकि कांग्रेस उसे बिल्कुल नजदीकी फाइट दे रही है। हालात ये हो गए हैं कि 10 सीटों पर आगे चल रही जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) किंगमेकर की भूमिका में उभर रही है। ऐसे में खबरें आ रही है कि जननायक जनता पार्टी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी कां समर्थन दे सकते है।
बीजेपी को समर्थन देगी जेजेपी : सूत्र
सुत्रों के मुताबिक, सीएम मनोहर लाल खट्टर जल्द ही हरियाणा के राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जल्द ही राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात कर सकते हैं। हरियाणा राजभवन में मुख्यमंत्री जल्द जाकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी हरियाणा में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देगी। हालांकि, इससे पहले यह खबर आई थी कि जेजेपी ने कांग्रेस को समर्थन देने के लिए मुख्यमंत्री पद की शर्त रखी है। लेकिन अब जो जानकारी आ रही है वो राज्य के समीकरण बदलने वाली है।