भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) रंजन गोगोई ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर उनके बाद जस्टिस एसए बोबडे को देश का अगला मुख्य न्यायाधीश बनाने का सिफारिश की है। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी है। बता दें कि सीजेआई गोगोई 17 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधान न्यायाधीश ने परंपरा के अनुसार मुख्य न्यायाधीश के रूप में अपने बाद अगले वरिष्ठतम न्यायाधीश के नाम की सिफारिश की है।
जस्टिस बोबडे हो सकते हैं अगले सीजेआई, रंजन गोगोई ने सरकार को लिखा पत्र