चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में रिक्त चार विधानसभा सीटों पर उप चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है। इन सीटों पर अगले महीने मतदान होगा। मतदान के दो दिन बाद ही चुनावी नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
चुनाव आयोग ने कहा है कि पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में खाली चार विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, वोटों की गिनती 28 नवंबर को होगी, जिसके साथ ही चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे।