दिल्ली-NCR में प्रदूषण लेवल 1200 के पार, दृश्यता कम होने के कारण 32 उड़ान डायवर्ट

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में आज भी स्मॉग की घनी चादर छाई हुई है। हवा गुणवत्ता बेहद खराब हाेने की स्थिति में लोगों को दमघोंटू हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद भी लोगों को प्रदूषण से कोई राहत नहीं मिली है। दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने एक बयान में कहा है कि दृश्यता कम होने के कारण 32 उड़ानों को डायवर्ट किया गया है।
दिल्ली व एनसीआर के कुछ इलाकों में शनिवार देर शाम और रविवार सुबह हुई बारिश के बावजूद भी प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर को पार कर गया है। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 1200 के पार पहुंच गया है।


आनंद विहार इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 1350 रिकॉर्ड किया गया तो वहीं अशोक विहार में 1291 दर्ज किया गया है। पूरे दिल्ली की बात करें तो यहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 1146 रिकॉर्ड किया गया है। दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर सामान्य से 20 गुना से भी अधिक हो गया है। बारिश के बावजूद रविवार को कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम हुई है। कुछ इलाकों में विजिबिलिटी 200 मीटर तक हुई है।
रविवार सुबह दिल्ली और उसके आसपास हल्की बारिश हुई। माना जा रहा था कि बारिश के बाद प्रदूषण का स्तर कम हो सकता है, लेकिन यह और भी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। इसकी वजह यहा है कि दिल्ली-एनसीआर में ठीक से बारिश भी नहीं हुई और बारिश के बाद हवा की गति भी कम हो गई। इससे हालात और भी बुरे हो गए हैं


दिल्ली के अन्य इलाकों में प्रदूषण का लेवल काफी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। पंजाबी बाग में AQI 467, ओखला फेज 2 में 456, द्वारका सेक्टर 8 में 436, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम के आसपास 436, बुराड़ी में 471, आया नगर में 454, अलीपुर में 463 दर्ज रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग के विशेषज्ञ कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार से हवा की गति ज्यादा होगी। इससे प्रदूषण के स्तर में गिरावट आने की संभावना है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र