उद्धव ठाकरे बोले- भाजपा के झूठ के कारण छोड़ा 25 साल पुराना साथ

महाराष्ट्र में अपनी विरोधी पार्टियों कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ गठबंधन करके सरकार बनाने की कोशिश कर रही है। शुक्रवार को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर निशाना साधा। शिवसेना विधायकों के साथ बैठक में उद्धव ने कहा कि भाजपा की वजह से एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की नौबत आई।


 

उन्होंने कहा कि भाजपा ने बाला साहेब ठाकरे को दिए वचन को तोड़ दिया। राज्य में दोबारा चुनाव न करवाने पड़े इसी कारण उन्होंने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार मातोश्री में शिवसैनिकों से साथ बैठक में ठाकरे ने कहा कि भाजपा ने बाला साहेब को वचन दिया था कि शिवसैनिक मुख्यमंत्री बनेगा। मगर उसने अपना वादा तोड़ दिया।


ठाकरे ने विधायकों को आश्वासन दिया कि आज रात तक सरकार बनाने को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी। बैठक में विधायकों ने उद्धव को मुख्यमंत्री बनने के लिए कहा। शिवसेना अध्यक्ष ने विधायकों से कहा कि हम नया गठबंधन बनाने जा रहे हैं। भाजपा ने हमसे झूठ बोला है।

सीएम पर सही समय पर होगा फैसला


उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसैनिक जानते हैं कि हमने भाजपा के साथ 25 साल पुराना गठबंधन क्यों छोड़ा है। मुख्यमंत्री पर सही समय पर फैसला लिया जाएगा। आज शाम को चार बजे कांग्रेस-एनसीपी और कांग्रेस की बैठक होने वाली है। जिससे ठीक पहले उद्धव ने विधायकों से विचार-विमर्श करने के लिए बैठक बुलाई थी। उन्होंने अपनी पार्टी के सभी 56 विधायकों से अगले कुछ दिनों तक मुंबई में ही रहने को कहा है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने समीक्षा बैठक में उच्च शिक्षा के विकास पर दिया जोर
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
गाजियाबाद, सीसामऊ, फूलपुर और कुरकुंडी में भाजपा की प्रचंड जीत, मीरापुर से आरएलडी हुई विजयी भव:
चित्र