मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 23वे राष्ट्रीय युवा उत्सव पर सभी का स्वागत अभिनंदन करता हूँ, भारत माता से महान सपूत स्वामी विवेकानंद जी की 157 वी जयंती पर कोटि कोटि नमन करता हूँ। , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पूरा देश युवा सन्यासी के समाज मे किये गए कार्यों को युवा महोत्सव के रूप में मन कर याद कर रहा है , मुझे मेरी सरकार का तीसरा वर्ष में युवा मोहत्सव दूसरी बार करवाने का मौका मिल रहा इसके लिए मैं केरिन रिजिजू और उत्तर प्रदेश की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करता हूँ , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये मोहत्सव 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रहा, यह पूरे देश के युवा आये है भारत के बारे में कहा जाता है कि ये अनेकता में एकता का देश है, यहां सब अलग का खान पान पहनवा सब अलग है, पर इन जैसे आयोजनों से ये अनेकता एकता में बदल जाती है।,
कुम्भ के आयोजन के पहले लोग मुझसे पूछते थे की कुम्भ में कितने लोग आएंगे ,तो मैं बोलता था उत्तर प्रदेश की जनसंख्या से ज़्यादा आएंगे, कुम्भ में करीब 24 करोड़ 56 लाख से ज़्यादा लोग आए थे, प्रधानमंत्री जी ने स्वामी विवेकानंद जी के मंदिर कोलकाता में दर्शन किये और अपना संदेश वेलयोर मठ से दिया है, कोई मनुष्य अपने पूर्वजो पर महापुरुषों पर गौरव की अनिभूति ना कर पाए हम लज्जा करे तो समझ लीजिए अपना विनाश होना तय है ,हमको उन महापुरुषों के मार्ग पर चल कर उनके आदर्शों पर निरंतर चलना है। ,
कई लोगो ने बोला कि हम एक राष्ट्रीय बन्ने की ओर है, कुछ ये बोल रहे थे कि हम घटना से हिन्दू बन गए , लेकिन अगर आप देखेंगे कि हिमार वेद दुनिया का सबसे प्राचीन ग्रंथ माना गया है, भारत हमारी माता है हम सब इसके पुत्र है ये इन ग्रंथों में साफ लिखा है, राष्ट्रीय की उन्नति प्रत्येक नागरिक का फ़र्ज़ है , जो लोग भारत को नही जानते वो लोग भारत के बारे में गलत बात खड़यंत्र करके भारत को नक्सलवाद, उग्रवाद आतंकवाद में धकेलने का प्रयास करते है, विष्णु पुराण कहता है ढाई हजार वर्ष पहले हमारा पुराण बोलता है कि ये भूभाग देवताओं के द्वारा रची गयी है।