उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में प्रदेश के माननीय मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेते हुए मा0स्वामी प्रसाद मौर्य को उनके जन्मदिन की बधाई दी।
उन्होंने कहा रक्तदान सबसे बड़ा दान है। रक्तदान करने से कोई शारीरिक विकार नहीं आता है और रक्तदान से लोगों की जीवन रक्षा में मदद करती है । उन्होंने रक्तदान शिविर की तारीफ की और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनमें नई उर्जा का संचार किया। उपमुख्यमंत्री ने बुधवार को कानपुर देहात के पुखरांयां क्षेत्र में वी0पी0एन0अस्पताल में गरीबों को ठंड से निजात दिलाने हेतु कंबलो का वितरण किया तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के नाम से बनाए गए पार्क का लोकार्पण भी किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार की नीतियो, कार्यक्रमों,योजनाओ व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।