उ0प्र0 परिवहन निगम की बसों में नियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एम0एस0टी0 की सुविधा दी गयी है

उ0प्र0 परिवहन निगम की बसों में नियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एम0एस0टी0 की सुविधा दी गयी है। अयोध्या क्षेत्र के अयोध्या डिपो में माह जनवरी, 2016 से मार्च, 2018 की अवधि में मासिक पास की सुविधा हेतु सेवा प्रदाता मे0 ट्राइमैक्स के कार्मिकों द्वारा यात्रियों से धनराशि लेकर निगम खाते में बिना धनराशि जमा कराये मासिक पास निर्गत करने का प्रकरण जानकारी में आया था। प्रकरण की जानकारी मिलने पर प्रारम्भिक जांच में एम0एस0टी0 पोर्टल के पासवर्ड से एम0एस0टी0 कैश का मिलान न किये जाने से निगम को प्राप्त होने वाली धनराशि में लगभग रू0 46.00 लाख का अन्तर मिला। इस धनराशि की रिकवरी मे0 ट्राइमैक्स के देयकों से किये जाने के आदेश किये जा चुके हैं।  इस गम्भीर लापरवाही के लिए तत्समय अयोध्या डिपो में तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, श्री अविनाश चन्द्र को आरोपित करते हुए विभागीय जांच करायी गयी। जांच में दोषी पाये जाने पर प्रकरण की गम्भीरता के दृृष्टिगत आरोपित अधिकारी को सेवा से पृृथक किये जाने का कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए श्री अविनाश को निगम मुख्यालय से समबन्ध कर दिया गया है।

वर्तमान वित्तीय वर्ष में गम्भीर लापरवाही, कार्य में उदासीनता, विशेषकर वित्तीय अनियमितताओं के प्रकरणों में जीरो टालरेन्स की नीति के अन्तर्गत 44 प्रकरणों में आरोप पत्र, 18 प्रकरणों में कारण बताओं नोटिस निर्गत की गयी है। 20 प्रकरणों में प्रतिकूल प्रविष्टि, 08 प्रकरणों में वेतन वृृद्धि रोके जाने के आदेश किये गये हैं। 08 प्रकरणों में चेतावनी दी गयी है एवं 06 अधिकारियों को निलम्बित को किया गया है।

उक्त कार्यवाहियों से डॉ0 राज शेखर, प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 परिवहन निगम द्वारा अच्छे कार्य के लिए सम्मानित और प्रोत्साहित किये जाने व खराब कार्य के लिए यथोचित दण्डात्मक कार्यवाही करने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र