हांगकांग में मरीज से कोरोनावायरस कुत्ते में आया, ऐसा विश्व में पहला मामला


हांगकांग। कोरोना वायरस का एक अजीब मामला हांगकांग से सामने आया है। इसमें पीड़ित महिला से काेरोना वायरस कुत्ते में आ जाने के बाद तहलका मच गया है। क्योंकि यह पहला मामला है जिसमें इंसान से जानवर में कोरोना का संक्रमण हुआ है।


मिली जानकारी के अनुसार, हांगकांग में एक 60 साल की महिला के पालतू कुत्ते में कोरोना की पुष्टि हुई है। शुक्रवार को उसके कुत्ते में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। वहां के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसे कम पॉजिटिव बताया है। अब इस कुत्ते को वहां एक पशु केंद्र में अलग रखा कर ट्रिटमेंट दिया जा रहा है। वहां के एग्रीकल्चर फिशरी कंजर्वेशन डिपार्टमेंट (एएफसीडी) ने बताया कि एक पामेरियन कुत्ते की कोरोना को लेकर कई बार जांच की गई। जांच में कम लेवल का कोरोना संक्रमण मिला है। वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ऑफ एनिमल हेल्थ ने स्वीकार किया है कि यह मानव से जानवर में वायरस स्थानांतरण का मामला है।


हांगकांग में मामला सामने आने के बाद वहां कुत्तों को भी अलग रखा जा रहा है। दो कुत्तों को अलग रखा गया है, दूसरा कुत्ता एक दूसरे कोरोना संक्रमण वाले मरीज का है। हालांकि मरीज की जांच नेगेटिव आया है लेकिन उसकी दोबारा जांच की जाएगी। हांगकांग में कोरोना से अबतक 104 लोग संक्रमित हो गए हैं।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
महाकुंभ शताब्दियों पूर्व से हमारी आस्था का केंद्र बिंदु रहा है अरविंद गुप्ता
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र