भारत बना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य

भारत संयुक्त राष्ट्र की 193वीं आमसभा में 184 मत हासिल कर दो साल के लिए सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य नियुक्त हो गया है.


बुधवार को हुए सुरक्षा परिषद चुनाव में भारत के अलावा आयरलैंड, मेक्सिको, नॉर्वे ने भी जीत हासिल की है.


2021-22 कार्यकाल के लिए भारत एशिया प्रशांत क्षेत्र से उम्मीदवार था. भारत की जीत तय थी क्योंकि इस क्षेत्र से भारत इकलौता उम्मीदवार था. एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 55 सदस्यीय समूह ने भारत की सीट का एकमत से समर्थन किया.


इससे पहले भारत सात बार- 1950-1951, 1967-1968, 1972-1973, 1977-1978, 1984-1985, 1991-1992 और 2011-2012 - में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य रह चुका है.


बुधवार को संयुक्त राष्ट्र आम सभा में 75वें सत्र के लिए अध्यक्ष पद का चुना, सुरक्षा परिषद के पाँच अस्थायी सदस्यों का चुनाव और आर्थिक और सामाजिक परिषद के सदस्यों का चुनाव कोरोना वायरस महामारी की वजह से विशेष वोटिंग प्रावधानों के ज़रिए कराया गया.


प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को सुरक्षा परिषद की अस्थायी सदस्यता को समर्थन देने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय का आभार जताया है और कहा है कि भारत सभी देशों के साथ मिलकर शांति, सुरक्षा और समता को बढ़ावा देने के लिए काम करेगा.


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
बेटी की शादी की तरह महाकुंभ में करें सहयोग : एके शर्मा
चित्र
पीएम नरेंद्र मोदी से मिले मंत्री दिनेश प्रताप सिंह
चित्र
उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने समीक्षा बैठक में उच्च शिक्षा के विकास पर दिया जोर
चित्र