भारतीय रेल: मौजूदा श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा से 200 ट्रेनों का संचलन प्रारम्भ


यात्री ट्रेन सेवाओं की श्रेणीबद्ध बहाली में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, भारतीय रेलवे मौजूदा श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा से 200 ट्रेनों का संचलन प्रारम्भ हो गया है। कोविड संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल यात्रा हेतु यात्रियों के लिए निर्धारित किये गये विशेष प्रावधानों एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण मण्डल रेल प्रबन्धक डाॅ0 मोनिका अग्निहोत्री ने शाखाधिकारियांे की उपस्थिति में लखनऊ जं. स्टेशन पर किया।




अपने निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया ने लखनऊ जं. स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार, पोर्टिको एरिया, कानकोर्स एरिया, स्टेशन प्लेटफार्म पर लगाई गयी बेरीकेटिंग एवं स्टेशन स्थित एकीकृत क्रू लाबी को देखा।



मण्डल रेल प्रबन्धक ने उपस्थिति अधिकारियों को निर्देश दिया कि यात्रा के दौरान आने वाले यात्रियों से रेलवे प्लेटफार्म पर उचित दूरी बनाये रखें। सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाये तथा टिकट चेकिंग स्टाफ स्टेशन पर यात्रियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए टिकट जाॅच करें । स्टेशन पर डियूटी के दौरान कार्य करने वाले रेल कर्मी को मास्क पहनना अनिवार्य है।



यात्रा से पूर्व यात्रियों को स्टेशन पर बहुत पहले आने की आवश्कता नही है। स्टेशन परिसर में गाड़ियों के प्रस्थान के समय से 02 घंटे 15 मिनट पहले ही प्रवेश की अनुमति है तथा ट्रेन के प्रस्थान के समय से 15 मिनट पहले ही स्टेशन पर यात्रियों का प्रवेश रोक दिया जायेगा।



पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल निम्न स्पेशल ट्रेनों का संचलन कर रहा है। जो निम्नवत हैः-


लखनऊ से चलाई जाने वाली गाड़ी:
- 02533 लखनऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का प्रस्थान समय 19.45 बजे है। उक्त गाड़ी का प्रस्थान व ठहराव गाड़ी सं0 12553 लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस के समय-सारिणी के अनुसार होगा।


-02229 लखनऊ-नई दिल्ली लखनऊ मेल विशेष गाड़ी का प्रस्थान समय 22.00 बजे है। उक्त गाड़ी का प्रस्थान व ठहराव गाड़ी सं0 12229 लखनऊ मेल के समय-सारिणी के अनुसार होगा।


गोरखपुर से चलाई जाने वाली गाड़ियाँ:
- 02555 गोरखपुर-हिसार विशेष गाड़ी का प्रस्थान समय 16.35 बजे है उक्त गाड़ी का प्रस्थान व ठहराव गाड़ी सं0 12555 गोररखपुर-हिसार-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस के समय-सारिणी के अनुसार होगा।


- 02541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस विषेष गाड़ी का प्रस्थान समय 21.50 बजे है उक्त गाड़ी का प्रस्थान व ठहराव 12541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस के समय-सारिणी के अनुसार होगा।


- 01016 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 03 जून, 2020 से गोरखपुर से चलायी जायेगी। जिसका प्रस्थान समय 19.00 बजे है। उक्त गाड़ी का प्रस्थान व ठहराव गाड़ी सं0 11016 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के समय-सारिणी के अनुसार होगा।


- 09038 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 05 जून, 2020 से गोरखपुर से चलायी जायेगी। जिसका प्रस्थान समय 13.20 बजे है। उक्त गाड़ी का प्रस्थान व ठहराव गाड़ी सं0 19038 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस के समय-सारिणी के अनुसार होगा।


- 09090 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 03 जून, 2020 से गोरखपुर से प्रतिदिन चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से 08.40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन अहमदाबाद 14.35 बजे पहुॅचेगी।
इन गाड़ियों का ठहराव वाराणसी, प्रयागराज छिवकी, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, सूरत एवं बड़ोदरा स्टेशनों पर प्रदान किया गया है।



इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अम्बर प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक डा0 हरीश रैड़तौलिया, वरिष्ठ मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर (ओ.एण्ड.एफ) सुधीर सिंह, वरिष्ठ मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) रणविजय प्रताप, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर राघवेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस.डी पाठक, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त अमित मिश्रा, स्टेशन निदेशक गिरीश कुमार सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता एवं आरपीएफ/जीआरपी कर्मी उपस्थित थे।





टिप्पणियाँ
Popular posts
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र