69000 शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर आज युवा कांग्रेस मध्य जोन के अध्यक्ष दीपांकर सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ों युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस कार्यालय से माल एवेन्यू चैराहे तक काले गुब्बारे एवं पोस्टर उड़ाकर विरोध प्रदर्शन किया।
उ0प्र0 युवा कांग्रेस मध्य जोन के अध्यक्ष दीपांकर सिंह ने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले घोषणा किया था कि युवाओं को रोजगार देगी लेकिन सरकार ने युवाओं के साथ धोखाधड़ी किया है। इस पूरी भर्ती को रद्द किया जाए और इसकी उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए। साथ ही दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस सरकार में कोई ऐसी भर्ती नहीं है जो निष्पक्ष हुई हो। उन्होने कहा कि युवा कांग्रेस युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी।
विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस की उपाध्यक्ष सुश्री वंदना सिंह, महासचिव श्री ज्ञानेश शुक्ला, श्री शिवम त्रिपाठी, सचिव श्री नितिन शुक्ला, एनएसयूआई के उपाध्यक्ष श्री अनस रहमान, प्रदेश सचिव डा0 सद्दाम हुसैन, जिलाध्यक्ष मो0 तारिक, श्री जुल्फी खान, श्री साज, श्री शिवम भारती सहित सैंकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।