फर्जी मुकदमों व पुलिस की लाठियों से नहीं डरते -कांग्रेस के सिपाही
पूर्व महानगर अध्यक्ष ने किया कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन की गिरफ्तारी का विरोध
गाजियाबाद। लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे यूपी कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन शहनवाज आलम के साथ एक अन्य को गिरफ्तार किया। शहनवाज की गिरफ्तारी का कांग्रेस के नेताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया। कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी की योगी आदित्यनाथ जी सरकार दूसरी पार्टियों की आवाज दबा सकती है,कांग्रेस पार्टी की नहीं।
उन्होंने ने कहा कि भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश पुलिस को दमन का औजार बनाकर भले ही दूसरी पार्टियों की आवाज उठाने से रोक सकती है, कांग्रेस पार्टी की नहीं। नरेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जनता के मुद्दों पर आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि पहले फर्जी आरोपों को लेकर हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी को गिरफ्तार कर चार हफ्तों के लिए जेल में रखा। पुलिसिया कार्रवाई दमनकारी और आलोकतांत्रिक है। अब तो कांग्रेस के सिपाही पुलिस की लाठियों और फर्जी मुकदमों से भी नहीं डरने वाले।एक तरफ कोरोना महामारी के कारण पूरा प्रदेश अस्त व्यस्त है वही डीज़ल और पेट्रोल के दामों की वजह से माध्यम वर्गीय लोगो की कमर टूट चुकी है। कांग्रेस ऐसे ही हमेशा जरुरतमंद लोगो के लिए आवाज उठाती रहेगी।