मंत्री अतुल गर्ग की अध्यक्षता में आज कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं उस पर प्रभावी कार्रवाई को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत हुई।


गाजियाबाद माननीय मंत्री अतुल गर्ग की अध्यक्षता में आज कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं उस पर प्रभावी कार्रवाई को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत हुई। इस अवसर पर प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में वर्तमान परिवेश में चल रहे कोरोना संक्रमण पर कैसे प्रभावी नियंत्रण रखा जाए इस पर विस्तार से चर्चा हुई।


मंत्री जी द्वारा समीक्षा में स्वास्थ्य सेवाओं में आ रहे गैप पर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डॉक्टर जिम्मेदारी के साथ काम करें ताकि स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग का कार्य गहनता के साथ किया जाए एवं हर आने-जाने वाली कॉल की मॉनिटरिंग कर समस्याओं का निस्तारण शीघ्र से शीघ्र गुणवत्ता  के साथ कराया जाए। समीक्षा में उन्होंने जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते संचालित स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाने के लिए बल देते हुए कहा कि हम सबको सेवा भाव से इस बीमारी से लड़ना होगा,


जिस पर जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय द्वारा आश्वस्त किया गया कि प्रशासन एवं पुलिस आपस में समन्वय स्थापित कर इस वैश्विक महामारी से आमजन को सुरक्षित करने का भरसक प्रयास कर रहे है। समीक्षा में उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लगी एंबुलेंस के बारे में जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि मरीजों को लाने और ले जाने में पर्याप्त मात्रा में प्रशासन के पास एंबुलेंस उपलब्ध हो, इस पर जिलाधिकारी ने माननीय मंत्री जी को अवगत कराया कि जनपद में 50 से ज्यादा एंबुलेंस कोरोना संक्रमण के मरीजों को लाने और ले जाने के लिए लगी हैं।


माननीय मंत्री जी ने कहा कि कोई भी डॉक्टर अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझकर कोविड ड्यूटी से न बचे और इस सप्ताह में अपना सर्वोच्च योगदान दें। इस अवसर पर आईजी मेरठ ज़ोन, नोडल अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी भ0अ0, समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या
इंटीरियर डिजाइन भौतिक और अध्यात्म का मिश्रण है- शेफाली शर्मा
चित्र
उपहार और त्योहार के पावन पर्व पर वैभव सुजुकी ग्राहकों के लिए पूर्ण निष्ठा से समर्पित है
चित्र
मंगेश यादव एनकाउंटर : अखिलेश यादव ने कहा, पुलिस विभाग साजिश करने में जुटा
चित्र