शुभम की पुण्य तिथि एवम् शुभम सोती फाउंडेशन के दसवें स्थापना दिवस के मौके पर फाउंडेशन द्वारा ट्रैफिक वॉरियर वीक का शुभारंभ

लखनऊ  दैनिक आज  मतदाता १५  जुलाई को शुभम की पुण्य तिथि एवम् शुभम सोती फाउंडेशन के दसवें स्थापना दिवस के मौके पर फाउंडेशन द्वारा ट्रैफिक वॉरियर वीक का शुभारंभ किया गया था, जिसका आज दिनांक 24 जुलाई 2020 को समापन 1090 चौराहे पर किया गया।

 

आज के ट्रैफिक वारियर वीक के समापन समारोह की मुख्या अतिथि Ms. Charu Nigam, DCP, Lucknow रही। ट्रैफिक वॉरियर वीक के प्रथम दिन हजरतगंज चौराहे पर शुभम सोती फाउंडेशन एवं लखनऊ स्मार्ट सिटी के साथ ट्रैफिक कर्मियों को उनके उत्तम कार्य की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र, फूल एवं वर्तमान वैश्विक महामारी से लड़ने हेतु फेस मास्क एवं फेस शील्ड भी प्रदान किए थे।

 

समापन समारोह में लखनऊ स्मार्ट सिटी के जनरल मैनेजर श्री महेश कुमार वर्मा, श्री अनुज अवस्थी, आईटी एक्सपर्ट सहित उनके अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। आज लखनऊ स्मार्ट सिटी के माध्यम से लखनऊ के विभिन्न चौराहों पर टेक्नोलोजी के माध्यम से ट्रैफिक व्यवस्था दिन प्रतिदिन अत्यंत ही सुंदर एवं व्यवस्थित होती जा रही है, जिसके लिए लखनऊ के समस्त निवासी उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं।

 

शुभम सोती फाउंडेशन एवम् लखनऊ स्मार्ट सिटी के संयुक्त प्रयास द्वारा दिनांक १५ जुलाई २०२० को शुरू किए गए ट्रैफिक वॉरियर वीक का संचालन अलग अलग ऑनलाइन माध्यमो से पूरे सप्ताह चला,  जिसमें फाउंडेशन एवं लखनऊ स्मार्ट सिटी के अधिकारी व क्षेत्रीय परिवहन विभाग, लखनऊ, ए. आर. टी. ओ. सिद्धार्थ यादव व अन्य ने ऑनलाइन सड़क सुरक्षा हेतु संदेश दिए। 

 

ट्रैफिक वारियर वीक को शुभम सोती फाउंडेशन के फेसबुक पेज एवम् अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से भी चलाया गया। ट्रैफिक वारियर वीक का ऑनलाइन संचालन शुभम सोती फाउंडेशन के अनवारुल अब्बासी और अवधेश चौहान ने किया ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या
इंटीरियर डिजाइन भौतिक और अध्यात्म का मिश्रण है- शेफाली शर्मा
चित्र
उपहार और त्योहार के पावन पर्व पर वैभव सुजुकी ग्राहकों के लिए पूर्ण निष्ठा से समर्पित है
चित्र
मंगेश यादव एनकाउंटर : अखिलेश यादव ने कहा, पुलिस विभाग साजिश करने में जुटा
चित्र