CA प्रकाश पांडे
नोएडा सीए प्रकाश पांडे जो कि एक युवा हैऔर अपने युवा जोशीले सोच के मद्देनजर एक वार्ता के अंतर्गत बताया कि वर्तमान भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तकरीबन छह दशकों से चली आ रही आर्थिक खामियों को मजबूती से बदलते हुए नोटबंदी और जीएसटी को देश के समक्ष क्रांतिकारी बदलाव के मद्देनजर रखा जो सफल सकारात्मक प्रयोग रहा आज भारत की अर्थव्यवस्था अब सही दिशा में चल पड़ी है मुझे पूरा विश्वास है कि हम एक विकसित देश की आंकड़ों को शीघ्र कुछ वर्षों में हासिल कर लेंगे
प्रकाश पांडे वर्तमान करुणा काल में पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था के बारे में बहुत ही बारीकी से उत्तर देते हुए समझाया कि पूरा विश्व इस वैश्विक बीमारी से ग्रस्त है विश्व के अनेक विकसित एवं विकासशील देश अपने को आकलन करने में लगे हुए हैं और आर्थिक मजबूती के लिए करुणा के साथ-साथ चुनौती भी झेल रहे हैं
आपने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने इस corona काल में भी भारत के नागरिकों को एक बहुत बड़ा आर्थिक विजन दिया है आत्म निर्भर भारत जो कि घर घर में उद्योग को विकसित कर आयात कर रहे वस्तुओं को रोक लगाकर स्वदेशी को बढ़ाते हुए आर्थिक स्थिरता के साथ बेरोजगारी को समाप्त करने वाला साहसी कदम साबित होगा