व्यापारियो की सशक्त आवाज बनेगा व्यापारी सुरक्षा फोरम - अनिल सांवरिया , रजनीश बंसल

आज व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की नवगठित कार्यकारिणी की वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें परिचय से शुरुआत करके व्यपारियो की वर्तमान समय की समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया गया। जिसमे शहर के प्रतिष्ठित व्यपारियो ने हिस्सा लिया।


मीटिंग का संचालन करते हुए महामंत्री रजनीश बंसल ने कहा कि हम व्यपारियो की समस्याओं को उचित स्थान पर उठाकर उनका प्रभावी समाधान कराएंगे जो समस्या शासन स्तर को होंगी उन्हें शासन के समक्ष रखकर उचित निराकरण कराएंगे।


  अध्यक्ष अनिल संवारिया ने कहा हम मजबूती से हर व्यापारी की आवाज उठाएंगे। गाजियाबाद के व्यपारियो की समस्याओं का उचित समाधान कराते हुए हम व्यापारियो की सशक्त आवाज बनेंगे।


फ़ौरम के संयोजक अशोक गोयल ने कहा कि हमे कोरोना के विरुद्ध बचाव करते हुए व्यापार करना होगा जिससे व्यापारी व उनके परिवार सुरक्षित रह सके।


 चेयरमैन श्री अनिल गर्ग (विजय सेनेटरी वाले) ने कहा कि हम चीनी समान का बहिष्कार व स्वदेशी का उपयोग बढाने का हम संकल्प लेते है । 


मीटिंग को संबोधित करते हुए  चेयरमैन अतुल जैन (लोहा मंडी) ने कहा कि हम सभी छोटे बड़े कारोबारियो की ईमानदारी से सेवा करते हुए आगे बढ़ेंगे।


चैयरमैन श्री देवेंद्र हितकारी (किराना मंडी) ने कहा कि सब मिलजुलकर एकता के साथ आगे बढ़ कर व्यापार हित मे काम करेंगे । 


चेयरमैन हातम सिंह नगर जी ने कहा कि व्यापारी सदा देश हितेषी है निर्देशो का पालन करते हुए व्यापारी की मांगों को शासन तक पहुंचा कर निदान कराएंगे ।


श्री नीरज गोयल ने बाजारों के समय को बढ़ाने, विद्युत बिल में फिक्स चार्ज में कटौती, ट्रांसपोर्टरो  के उत्पीड़न पर अंकुश व अन्य मांगे रखी ।


राकेश बाठला (भास्कर जेनरेटर), अशोक शर्मा (मेरठ रोड) ,ने पूरी क्षमता से सहयोग करने का संकल्प लिया । 


बैठक में श्री कृष्ण वीर चौधरी, हातम सिंह नागर, कुंवर पाल चौधरी, नीरज गोयल, विनित हिन्दू, आर के गौयल, इंद्रमणि जी, सुनील वार्ष्णेय (कोषाध्यक्ष), विपुल अग्रवाल, विपिन जी (पुरानी मुंसफी), अनुराग गौयल , संजय रस्तोगी जी (अद्यक्ष वैशाली व्यापार मंडल), अनिरुद्ध वशिष्ट ने भी विचार रखे। 
महामंत्री रजनीश बंसल ने सभी के विचारों का समावेश करते हुए मीटिंग का सफल संचालन किया ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या
इंटीरियर डिजाइन भौतिक और अध्यात्म का मिश्रण है- शेफाली शर्मा
चित्र
उपहार और त्योहार के पावन पर्व पर वैभव सुजुकी ग्राहकों के लिए पूर्ण निष्ठा से समर्पित है
चित्र
मंगेश यादव एनकाउंटर : अखिलेश यादव ने कहा, पुलिस विभाग साजिश करने में जुटा
चित्र