आम आदमी की जीविका एवं उसकी बैंकिंग में बदलाव लाना होगा- सीए महेंद्र द्रिवेदी


           सीए महेंद्र  द्रिवेदी


 हिं.दै.आज का मतदाता नोएडा सीए महेंद्र द्रिवेदी  ने वर्तमान आर्थिक क्रांतिकारी बदलाव के मद्देनजर एक वार्ता के अंतर्गत बताया कि अभी पिछले सप्ताह आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने जो अपने विचार रखे हैं वो वर्तमान कोरोना आपदा काल में  सटीक वक्तव्य  हैं  जो हमे  यह दर्शाता है की भविस्य में देश की आर्थिक इस्तिथि अच्छी होगी  महेंद्र द्रिवेदी ने कहा कि  मोदी सरकार की नीतियां वस्तुतः अपने आप में बहुत अच्छी है  बस आवश्यकता इस बात की है की कुल  नीतिया का  सदुपयोग होना चाहिए  आपने कहा कि अब अत्यधिक आवश्यक हो जाता है कि सरकार आम आदमी कि जीवका को सृजित करें तथा उससे जुड़ी हुई  बैंकिंग व्यवस्था को ऐसा पारदर्शी बनाए कि वह उसका लाभ ले सके केवल वह मुक दर्शक न  बन बैठे आपने कहा कि तकनीकी रूप से रुके हुए बड़े प्रोजेक्ट चाहे वह रियल स्टेट की हो या अन्य उत्पादन वस्तुओ के उनसे  हर आम से लेकर खास व्यक्ति इन प्रोजेक्ट से जुड़ा होता है


सरकार खास व्यक्तियों के लिए अनेक प्रावधान करती है लेकिन आम व्यक्तियों की आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए उसके पास कोई परिकल्पना नहीं होती है इसलिए सरकार को चाहिए कि व्यक्ति विशेष जो बैंकिंग व्यवस्था में फस कर अपने व्यापार में काफी हद तक नुकसान उठा चुका है उसे एक बार और आगे बढ़ाने का काम करें उसे ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद  बिना देरी किए हुए उसे दे आपने कहा कि ऐसा करने से मांग में बढ़ोतरी होगी तथा रुके हुए प्रोजेक्ट गतिशील होंगे जब मांग बढ़ेगी तभी ही आर्थिक पहिया  आगे बढ़ेगा और देश की अर्थव्यवस्था सुधरेगी और जीडीपी में इजाफा होगा


आपने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा आज देश के सामने आयकर भरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी करने की सबसे बड़ी चुनौती है यदि आयकर दाता बढ़ेंगे तो देश की तरक्की होना निश्चित है लेकिन आयकर दाता तभी बढ़ेंगे जब सरकार कुछ ऐसी प्रावधान करें जिससे टैक्सपेयर को कई क्षेत्रों में विशेष सुविधा मिलना सुनिश्चित हो चाहे वह क्षेत्र शिक्षा व स्वास्थ्य या अन्य क्षेत्र भले ही हो लेकिन हो अवश्य ही तथा इसके साथ उनके सामाजिक सम्मान  पर सरकार यदि विशेष ध्यान देती है तो निश्चय ही आयकर दाताओं में बढ़ोतरी होगी


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या
इंटीरियर डिजाइन भौतिक और अध्यात्म का मिश्रण है- शेफाली शर्मा
चित्र
उपहार और त्योहार के पावन पर्व पर वैभव सुजुकी ग्राहकों के लिए पूर्ण निष्ठा से समर्पित है
चित्र
मंगेश यादव एनकाउंटर : अखिलेश यादव ने कहा, पुलिस विभाग साजिश करने में जुटा
चित्र