गाजियाबाद हिं.दै.आज का मतदाता अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन महानगर द्वारा गाजियाबाद की महिला श्रीमती सुनीता दयाल जी को भाजपा में उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर संस्था के पदाधिकारियों ने उनके आवास ओर जाकर पौधे व पुष्पों के गुलदस्तों से सुनुता दयाल जी का स्वागत किया।
इस उपलक्ष में अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के महामंत्री रजनीश बंसल ने कहा कि सुनीता दयाल जी को उपाध्यक्ष बनाये जाने से वैश्य समाज को भाजपा में उचित प्रतिनिधित्व व सम्मान मिला है ।
महानगर अध्यक्ष अनिल सांवरिया ने कहा कि श्रीमती अनिता दयाल जी भाजपा में वैश्य समाज की आवाज को मजबूती से उठाकर वैश्य समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का काम करेंगी
नानक चंद जी (मेरठ मंडल प्रभारी) व श्री अनिल गर्ग (विजय सेनेटरी) की अध्यक्षता में उनका स्वागत सत्कार गाजियाबाद के प्रमुख वैश्य बंधु द्वारा किया गयाl जिसमें प्रमुख रुप से आर के गर्ग, रजनीश बंसल, अनिल गर्ग विजय सैनिटरी स्टोर, गोपाल महेश्वरी, सुनील वार्ष्णेय, सीमा गोयल, नानक चंद सिरे वाले, नवीन अग्रवाल, अमित जिंदल, उदित मोहन गर्ग, अतुल मित्तल, अजय गर्ग, गौरव गर्ग, राम अग्रवाल, ऋषभ जैन आदि लोग उपस्थित रहेl